इंदौर। शहर के प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर द्वार का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसी माह के अंत तक काम पूर्ण हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य की स्वीकृति चार साल पहले तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह ने दी थी। निर्माण कार्य पर तीन करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंदिर के द्वार की ऊंचाई 40 फीट और लंबाई 30 फीट है। मंदिर के बेस पर भगवान गणेश और स्वच्छता में नंबर वन की चित्रकारी की गई है।
क्षत्रिय राजपूत समाज की कार्यकारिणी गठित
इंदौर। खातीपुरा स्थित राजपूत समाज की धर्मशाला में रविवार को प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा की वार्षिक बैठक रखी गई। इसमें कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष राजू भदौरिया ने बताया कि इसमें चतरसिंह भाटी, राजूसिंह चौहान उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ राजावत सचिव, राजेंद्रसिंह गेहरवाल सहसचिव, रमेशसिंह परिहार, मनोहरसिंह चौहान सहकोषाध्यक्ष, ब्रजराजसिंह कुशवाह, आरबी सिंह भदौरिया संगठन मंत्री, सतेंद्रसिंह तोमर और हेमेंद्रसिंह जादौन प्रचार मंत्री चुने गए। इसके पहले अध्यक्ष ने धर्मशाला के विकास पर चर्चा की। इस अवसर पर रामअवतारसिंह लल्ले, धर्मेंद्रसिंह गौतम, पंकजसिंह, अशोक भदौरिया आदि उपस्थित थे।
इंदौर
खजराना गणेश द्वार का काम अंतिम चरण में
- 07 Dec 2022