Highlights

इंदौर

खरगोन टैंकर हादसा- दो और लोगों ने तोड़ा दम,

  • 05 Nov 2022

इंदौर। खरगोन में हुए टैंकर हादसे में झुलसे दो और लोगों की इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद 17 गंभीर मरीजों को एमवाय अस्पताल रैफर किया गया था। इनमें से अब तक 15 दम तोड़ चुके हैं। इलाजरत दो मरीजों में से दो की स्थिति भी गंभीर है।
डाक्टरों का कहना है कि स्कीन ड्राफ्टिंग के बाद उम्मीद थी कि हालत में सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जिन दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई, उनके नाम रामसिंह पिता नानसिंह और कमला गोरेलाल हैं। रामसिंह 41 प्रतिशत और कमला 35 प्रतिशत झुलसी थी। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार भी होने लगा था, लेकिन शुक्रवार को उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी सांसें थम गई। मरीजों के इलाज में जुटे डा. सचिन वर्मा ने बताया कि हादसे में अब तक जितनी भी मौतें हुई हैं, उनमें देखने में आया है कि मरीज के फेफड़े अच्छे से काम कर रहे थे, लेकिन अचानक से दिल ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई है।
खरगोन जिले के अंजनगांव के पास पिछले बुधवार को पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया था। टैंकर में चार हजार लीटर पेट्रोल और आठ हजार लीटर डीजल भरा था। पलटने के कुछ देर बाद ही टैंकर में आग लग गई थी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से झुलसे 17 लोगों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था। इनमें से अब तक 15 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। तीन का इलाज चल रहा है।