Highlights

इंदौर

खंडवा जाकर व्यापारी को लूटा, पुलिस  ने तीन इंदौरी बदमाशों को पकड़ा

  • 11 Nov 2022

इंदौर। खंडवा में एक लूट की वारदात को इंदौर के बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने सुबह होने तक उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। घटना, इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर देशगांव के संतोष ढाबा पर हुई। बुरहानपुर का एक व्यापारी उज्जैन से केला बेचकर लौट रहा था। स्कार्पियों सवार बदमाशों ने चाकू अड़ाकर पर्स, मोबाइल छीन लिया। करीब 10 हजार रुपए नकदी थी। वारदात की जानकारी व्यापारी ने देशगांव चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने अलसुबह नागचून से उन्हें दबोच लिया।
देशगांव चौकी प्रभारी राजु पाटिल के मुताबिक, बुरहानपुर के लोधीपुरा निवासी दीपक पिता नत्थुलाल चौहान (27) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कार्पियो कार के ड्राइवर समेत 3 अज्ञात बदमाशों ने संतोष ढाबा के पास दोपहर करीब 1.45 बजे रास्ता रोककर लूट की। चाकू भी अड़ाया और पेंट की जेब से पर्स, मोबाइल लेकर भाग निकले। पर्स में करीब 10 हजार रुपए नकदी व आधार कार्ड, पेनकार्ड था।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। फरियादी ने जिस स्कार्पियों वाहन के बारे में बताया था उसकी तलाश के लिए देर रात तक नाकाबंदी करवाई। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने पीछा किया तो वह स्कार्पियों नागचून तालाब के पास मिली। जहां से सुबह 4 बजे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों में अशफाक पिता अलताफ पटेल निवासी खजराना इंदौर, मोहम्मद इमरान पिता युनूस निवासी मुंबई, हाल मुकाम- खजराना इंदौर, यासीम पिता वसीम निवासी पेठिया, खंडवा तथा एक फरार आरोपी बैडियां खरगोन का रहने वाला था।
चोरी करने वाला डिलेवरी बाय पकड़ाया
इन्दौर ।  पुलिस थाना तुकोगंज पर  फरियादी सिद्धार्थ भार्गव पिता अशोक भार्गव निवासी वल्लभ नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उसकी यहाँ डिलेवरी बाँय का काम करने वाला राकेश चौहान निवासी भोपाल का उसकी आफिस से घडी,सफारी का लेपटाप बैग,जूते, फ्लाईंग मशीन जींस पेन्ट कुकवेयर वर्तन का सेट मौबाइल फोन कीमती करीबन 1,50,000/- रुपये का सामान चुराकर ले गया है । पुलिस ने  आरोपी राकेश पिता बलबान चौहान उम्र 28 साल निवासी 130 पहाडी वाला मंदिर कोलार रोड भोपाल हाल मुकाम न्यू गौरी नगर बिरला अस्पताल के पास इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चुराया गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद किया गया ।
चून लूट का आरोपी धराया  
क्राइम ब्रांच ने चेन लूटने वाले एक आरोपित को पकड़ लिया है।आरोपित ने जिम संचालक से चेन लूटी थी।आरोपित ने कईं क्षेत्रों में मोबाइल और चेन लूटना कबूला है। पुलिस के मुताबिक आरोपित का नाम राजा उर्फ रुद्राक्ष है। उसका साथी मयंक अभी फरार है। आरोपित ने अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी लूट की घटना कबूली है। पुलिस उससे सभी वारदातों में पूछताछ कर रही है।