इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गार्डन में खेल के दौरान एक बच्ची की जान पर बन आई। दरअसल यहां पर बिजली के तार खुले छोड़ दिए गए। इस दौरान बच्ची ने जैसे ही खंभे को हाथ लगाया तो उसे करंट लग गया और चिपक गई। आसपास के लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने कालोनाइजर सहित तीन पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार संजय सिह पिता राजदेव सिह निवासी रासटाउनशिप इंडस सैटेलाइट की रिपोर्ट सांई इंफ्रा बिल्डर डायरेक्टर सैफी राजा और राजीव श्रीवास्तव व सुधीर कावडा पर प्रकरण दर्ज किया है। संजयसिंह ने पुलिस को बताया कि मैं अपने घर जा रहे थे कि डी ब्लाक के सामने कालोनी का छोटा सा गार्डन बना हुआ है ,गार्डन के आसपास छोटे छोटे लोहे के खंबे लगे है जिनमे लाइट लगी हुई है । सभी मे लापर्वाही पुर्वक खुले तार लगे है ,जिन्हे बच्चे जाते वक्त गार्डन के खंबे को छु लिया जिससे बच्ची एंजल वही करंट लग कर चिपक गयी । जो वहां पर उपस्थित सुरेश मित्तल व शेतानसिह राजपुत ने देखा जिसे बच्ची को खंबे के करंट से अलग किया व सनराइज हास्पिटल लेकर गये जहां बच्ची एंजल को भर्ती कराया । सैफी राजा, राजीव श्रीवास्तव एवं सुधीर काबरा के द्वारा गार्डन मे उतावलापन व उपेक्षापुर्व तथा लापरवाही पुर्वक लाइट के तार खुले छोडे गये है जिससे यह घटना घटित हुई है। मामले में जांच के बाद पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया है।
इंदौर
गार्डन में बच्ची को लगा करंट, कालोनाइजर सहित तीन पर प्रकरण
- 20 Jul 2022