Highlights

इंदौर

ग्रामीण महिलाओं को एनिमिया से लडऩे की शक्ति

  • 26 Jul 2022

इंदौर। एचडीबी फाईनान्शिअल सर्विसेस (एचडीबीएफएस) की ओर से सेंटर फॉर हेल्थ, एज्युकेशन एन्ड न्युट्रिशनल अवेअरनेस (चेतना) के साथ गठजोड़ करतें हुए स्नेहा प्रकल्प की शुरूआत उनके सीएसआर उपक्रम के तहत की है. इस प्रकल्प के तहत मध्य प्रदेश की महिलाएं और बच्चों में पोषण की कमी से लडऩे का प्रयास किया जा रहा है।  2021 में शुरू किए गए इस उपक्रम के तहत एचडीबीएफएस और चेतना दोनों ने मिलकर राज्य के बच्चों और महिलाओं को
एनिमिया से लडऩें हेतु निदान, उपचार और रोकथाम पर काम किया जा रहा है। इस उपक्रम के तहत हिमोग्लोबिन (एचबी) की जांच गांवों में की जाती है तथा समाज में महिलाओं को सेहतमंद भोजन और उस की जरुरत का महत्त्व समझाया जाता है।  इस प्रकल्प के तहत आशा
सहयोगीनी तथा आँगनवाडी कार्यकतार्ओं के सहयोग से जांच की जाती है. एचबी की जांच लगभग 4 हजार महिलाओं में की गई उनमे से लगभग 85 प्रतिशत तक महिलाएं एनिमिक थी। समाज में एनिमिया के रोकथाम के बारें में जागरुकता निर्माण करने हेतु शिक्षा उपकरणों का विकास किया गया है और उनका उपयोग विशाल मात्रा में करतें हुए उनके कारण, रोकथाम और एनिमिया के उपचारों के बारें में जानकारी दी जाती है।  जो महिलाएं एनिमिक है उन्हें जिÞला अस्पताल में सुक्रोज इंजेक्शन के साथ ब्लड ट्रान्सफ्युजन के लिए भेजा जाता है।