Highlights

इंदौर

गृहमंत्री का बयान नाइट कल्चर की समीक्षा करेंगे

  • 28 Dec 2022

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने इंदौर आए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि नर की तुलना नारायण से नहीं की जा सकती। राम ने राज पाठ सब त्याग दिया था और एक ये हैं जो सेना पर सवाल उठाते हैं, भारत माता पर सवाल उठाते हैं।इंदौर में नाइट कल्चर की फिर से समीक्षा करेंगे। मध्यप्रदेश देश को गौरवान्वित कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे। वे यहां ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य नेता व मंत्री मौजूद हैं।
इस बीच शाम 5.30 बजे केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।