Highlights

इंदौर

चचेरा भाई करने वाला था साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दरिदंगी

  • 09 Jan 2023

लोगों ने पकड़ाया तो बोला- माफ कर दो
इंदौर। चचेरा भाई साढ़े तीन साल की बहन के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान मौके से निकल रहे एक राहगीर ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने उसके खिलाफ आवेदन दे दिया है।
मामला किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले रॉयल टाउन कॉलोनी का है। यहां एक परिवार रहता है। रविवार को आरोपी अपनी ही बहन उम्र साढ़े तीन साल को लेकर खाली पड़ी जगह में झांकडियो के बीच ले गया। वह खुद के कपड़े उतार बच्ची के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। यहां से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी कुंदन ने जब यह देखा तो वह मौके पर पहुंचे और लड़के को पकड़ कर अपने मित्रों को बुलाया।
लड़के से जब मौके पर पूछताछ की तो उसने कबूला में लड़की के साथ गलत हरकत कर रहा था। मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दो। कुंदन ने बच्ची को गोदी में उठाया और आरोपी की कालर पकड़ कर उनके घर ले गया। माजरा देख कॉलोनी के रहवासियों की भीड़ बढ़ती गई। इस मामले की सूचना किशनगंज पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में ले लिया। परिजन पीछे से थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया।
गर्म पानी से झुलसने से दो मासूमों की मौत
नहाने के दौरान रखे गर्म पानी से दो बच्चियों की मौत हो गई। इनमें से एक बच्ची डेढ़ और दूसरी तीन साल की है। दोनों ही बाणगंगा और खजराना इलाके में रहती हैं। पुलिस के मुताबिक बाणगंगा इलाके में 3 साल की बच्ची लावाया चौकसे झुलस गयी थी। उपचार के दौरान रविवार रात में उसकी मौत हो गई। परिवार मूल रूप से देवास का रहने वाला है। लावाया के पिता इंदौर में यहाँ मजदूरी करते हैं। वहीं खजराना के ममता बाग में रहने वाली डेढ़ साल की सोनालिका की भी जलने से मौत हो गयी। उसने भी नहाने के दौरान गर्म पानी अपने ऊपर गिरा लिया था। देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। पिता ठेकेदारी करते हैं।