Highlights

इंदौर

चाकू और ब्लेड से किया हमला

  • 14 May 2022

इंदौर। बाणगंगा थानांर्गत नंदबाग कॉलोनी में आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया। बिना किसी विवाद के गाली- गलौज करने की बात को लेकर उनके बीच में झगड़ा हुआ। इस मारपीट में मोहित और उसका साथी गौतम  घायल हो गए।
पुलिस ने हर्ष मालवीय व उसके भाई अमन मालवीय के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहित ने पुलिस को बताया कि हर्ष व अमन बिना कारण उसके साथ गाली-गलौज कर रहे थे। उसने गाली देने से मना किया। इस दौरान गौतम भी वहां आ गया और दोनों का विरोध किया। इसी बात पर आरोपियों ने गौतम के साथ में मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर छिप गया। आरोपियों ने उसका पीछा करके चाकू से हमला कर दिया।