Highlights

इंदौर

चेकिंग में पकड़ाया शातिर वाहन चोर, भोपाल के बदमाश से चोरी की तीन गाडिय़ां मिली

  • 17 May 2022

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने भोपाल के एक वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपी पर भोपाल के थानों में कई चोरी के मामले दर्ज है। वह एक थाना क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर बदमाश भी है। इंदौर में एक चोरी के प्रकरण में वह इंदौर पेशी पर आया था। यहां वकील को देने के लिए रुपए नहीं थे। इसके चलते बाइक चुरा ली। लेकिन वाहन चेकिंग में वह पकड़ा गया। उससे दो बाइक जब्त की गई है, जिन्हें वह इंदौर में कबाड़ी को बेचकर वकील की फीस देने वाला था।
पुलिस के मुताबिक चोर का नाम धर्मेन्द्र (42) पुत्र लक्ष्मीनारायण नामदेव है। वह भोपाल के पास मंडीदीप इलाके का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने तीन गाडिय़ां बरामद की है। चोरी की बाइक को बेचकर वकील को रुपए देने के बाद इंदौर से फरार होने वाला था। धर्मेन्द्र करीब एक सप्ताह पहले इंदौर आया था। उस पर इंदौर में भी तीन से चार अपराध है। यहां कोर्ट पेशी में उसके पास वकील को देने के लिए रूपए नहीं थे। उसने वकील से कमिटमेंट किया की वह बिना रुपए दिए इंदौर से नहीं जाएगा। इसके बाद उसने एक के बाद एक सदर बाजार, जूनी इंदौर और एरोड्रम से बाइक चुरा ली। इंदौर के दो कबाडिय़ों से उसका सौदा भी कर लिया। लेकिन रात में चेकिंग में पकड़ा गया।
अधिकारियों के मुताबिक धर्मेन्द्र पुराना नकबजन है। उस पर इंदौर, भोपाल और रायसेन में अपराध दर्ज हैं। छोटा बांगड़दा इलाके में चेकिंग पाइंट पर हेड कांस्टेबल मनोज चौहान ड्यूटी कर रहे थे। जहां धर्मेन्द्र रास्ते से गाड़ी पलटा कर भाग रहा था। बाइक से पीछा कर हेड कांस्टेबल मनोज ने उसे पकड़ा। जिसमें धर्मेन्द्र बाइक छोड़कर भागने लगा। उसे थाने लाकर पूछताछ की तो चोरी की पूरी कहानी सामने आई। फिलहाल पुलिस अब भोपाल और आसपास चुराए वाहनों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।