Highlights

इंदौर

चाकूबाजी कर लूट करने वाले बदमाश धराए

  • 19 Aug 2022

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बायपास रोड के आस पास व सुनसान इलाकों में राहगीरों को रोककर चाकू बाजी कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिर तार किया है। आरोपियों से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है। बाइक भी चोरी की होने की शंका है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों का सुराग लगाने में जुटी है।
स्वतंत्रता दिवस पर ट्रक कंटेनर चालक राजनंदन जाधव ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चार बदमाशों ने नशा करने के लिए अवैध हफ्ता वसूली का प्रयास किया था। उसने पैसे देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी शाहरुख पिता शहजाद अली निवासी झुग्गी झोपड़ी गांधीग्राम खजराना, शहजाद पिता साकिर बारिश , निवासी खजराना इंदौर और फिरोज उर्फ कालू पिता नवाब शाह ,निवासी राजीव नगर,खजराना इंदौर को विस्तारा काकड़ के पास बायपास रोड लसूडिया से गिर तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से अवैध चाकू एवं एक बिना नंबर की पल्सर बाइक बरामद की है।
आरोपी गुरुवार को भी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाईपास रोड के पास मौजूद थे। आरोपियों से पूछताछ में लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गैंग के आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी संतोष दूधी व उनके द्वारा गठित टीम   उपनिरीक्षक अरुण मलिक उप निरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर सहायक उपनिरीक्षक श्रीराम परमार प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी  आरक्षक प्रणीत, नरेश , अजय ,विक्रम ,धनराज की सराहनीय भूमिका रही।