Highlights

इंदौर

चाचा-भतीजे और मामा-भांजे से मारपीट

  • 09 Jul 2022

इंदौर। एक युवक और उसके चाचा को पुराने झगड़े को लेकर आरोपियों ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह घायल हो गए। वहीं मामा-भांजे के साथ भी मारपीट का मामला सामने आया।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है।  पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय दीपक पिता किशोरसिंह चंदेल निवासी शांति नगर छोटा बांगड़दा रोड की रिपोर्ट पर राजा निवासी शांति नगर , विनय निवासी श्रष्टि पैलेस इंदौर  पर केस दर्ज किया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि मैं तथा मेरे चाचा धनपाल दोनों आटो रिक्शा लेकर रूप नगर होते हुऐ अपने घर शांति नगर जा रहे थे, तभी रूप नगर चौराहा  पर मुझे राजा तथा उसका दोस्त विनय मिले और पुराने झगडे की बात को लेकर राजा मुझे गालिया देने लगा , मैने राजा को गालिया देने से मना किया तो राजा तथा विनय मेरे साथ लात मुक्को से मारपीट करने लगे तभी मेरे चाचा धनपाल सिंह ने बीच बचाव किया तो राजा ने पास में पड़ी ईंट उठाकर मारी जिससे मेरे चाचा धनपाल को सिर पर चोट आई है । इस दौरान आसपास के लोग जमा हुए तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
मारपीट की एक और घटना भी एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि भरत पिता नारायण सुनहरे (40) निवासी 145/03 जुनारीशाला गणेश मंदिर के पास निवासी विजय उर्फ लाला निवासी सुविधि नगर और रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भरत ने बताया कि मैं अपने मित्र विजय उर्फ लाला के यहाँ सुविधि नगर पर लाला के बुलाने पर उसके घर अपने मामा नन्दकिशोर के साथ आया था। तब हम लोगों ने उसके घर में बैठकर शराब पी एवं खाना खाया था, तभी किसी बात को लेकर मेरे और विजय के बीच में कहा सुनी हो गई जिसपर से विजय मुझे गाली देने लगा, मैने विजय को गालिया देने से मना किया तो विजय ने अपने घर के दरवाजे बन्द कर अपने बड़े पापा रमेश के साथ मुझे व मेरे मामा नन्दकिशोर को डण्डे एवं पाईप तथा लात ठूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।