चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन पहले चित्रकूट पहुंच गए हैं। रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय भी गुरुवार को यहां पहुंचे। मुख्य बैठकें 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगी। इस दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अलावा देश की शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को लेकर मंथन होगा। इसके साथ ही शिविर में संघ का मुख्य एजेंडा कश्मीर के साथ ही पीओके, गिलकिट बाल्टीस्तान व अक्साई चीन होगा। चुनावों से इस बैठक का सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव की रणनीति पर बात होगी। सूत्रों ने बताया कि संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी यूपी का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई थी। बताया जाता है कि इसमें होसबोले ने यूपी की रिपोर्ट उन्हें सौंपी। इसके अलावा इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान बीमारी के मैनेजमेंट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुंचा है। अब छवि सुधारने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करने की रणनीति भी तैयार हुई है। जिस पर चित्रकूट में मंथन होगा।
राज्य
चित्रकूट में आज से आरएसएस का चिंतन शिविर
- 09 Jul 2021