Highlights

इंदौर

चंदन नगर चौराहा पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का चक्काजाम

  • 09 Jan 2023

पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप, कार्रवाई की मांग
इंदौर। पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर रविवार देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चंदन नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एडिशनल डीसीपी जोन-4 डा. प्रशांत चौबे के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता सड़क से उठे।
संगठन के कुछ कार्यकर्ता शनिवार को हवा बंगला निवासी एक नाबालिग लड़की को थाने ले गए थे। उनका आरोप था कि किशोरी को उसकी मां मुस्लिम युवक के सुपुर्द कर रही है। बड़ी बहन को भी मुस्लिम युवक के साथ भेज चुकी है। रविवार को कथन के लिए ले गए तो देवेंद्र मिश्रा और कविता नामक पुलिसकर्मी ने किशोरी को धमकाया। बाहर खड़े संदेश लोधी व अन्य द्वारा आपत्ति लेने पर पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। विभाग संयोजक तन्नू शर्मा पहुंचे तो थाना प्रभारी अभय नेमा ने भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद नाराज कार्यकर्ता चंदन नगर चौराहा पर चक्काजाम करने बैठ गए।