Highlights

खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया

  • 11 May 2023

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के 55वें मैच में 27 रन से हरा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। चेपॉक स्टेडियम की धीमी पिच पर चेन्नई का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका, लेकिन सभी ने छोटे-छोटे योगदान देकर टीम को 167/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए राइली रूसो और मनीष पांडे ने 59 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिए उन्होंने 59 गेंदें भी खेलीं। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने चार ओवर में मात्र 16 रन दिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस स्पिन जोड़ी के आठ ओवरों ने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी। चेन्नई 12 मैचों में 15 अंक अर्जित करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है, जबकि दिल्ली 11 मैचों में सातवीं हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। कॉनवे 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गायकवाड़ भी पावरप्ले के बाद अगले ओवर में पवेलियन लौट गए। ऋतुराज ने 18 गेंद में 24 रन बनाए। अक्षर पटेल ने दोनों विकेट लिए। मोईन अली 12 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे 20 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम दुबे ने 12 गेंद में 25 रन बनाए। अंबाती ने 23 रन का योगदान दिया। एक समय पर चेन्नई का 160 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ टीम की सहायता के लिये आगे आये। रायडू का विकेट गिरने के बाद पिच पर उतरे धोनी ने 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर चेन्नई को 160 रन के निशान तक पहुंचाया। 
धोनी ने अपनी छोटी पारी में आठ गेंद पर 20 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने उनका साथ देते हुए 16 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। मार्श ने आखिरी ओवर में धोनी और जडेजा को आउट करते हुए मात्र सात रन देकर पारी का अंत किया। मार्श ने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि अक्षर ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिये। ललित (तीन ओवर, 34 रन) और खलील अहमद (चार ओवर, 32 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान