Highlights

इंदौर

चेन लुटेरे के कारण महिला की जान पर बन आई

  • 23 May 2022

एक अन्य महिला के गले से लूटा मंगलसूत्र
इंदौर। सदरबाजार कब्रिस्तान के सामने से गुजर रही महिला के गले से अज्ञात बदमाश सोने का मंगलसूत्र उड़ाकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तलाश शुरु कर दी है। कनाडिय़ा रोड पर तो एक बैग लुटेरे की हरकत के कारण बुजुर्ग महिला की जान आफत में आ गई थी।
नीतू पति मुकेश गुप्ता मूल रुप से सीधी की रहने वाली हैं वे फिलहाल दिलीपसिंह कालोनी में रह रही हैं। नीतू जब सदरबाजार कब्रिस्तान से पैदल गुजर रही थी उसी दौरान बाइक पर पीछे से आया एक बदमाश उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लूट कर ले गया। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया। नीतू ने सदरबाजार थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे की तलाश कर रही है।
कनाडिय़ा रोड पर तो बैग लुटेरे की हरकत के कारण एक बुजुर्ग महिला की जान आफत में आ गई। टेलीफोन नगर चौराहे पर परिवार के साथ गुजर रही एक बुजुर्ग महिला का पर्स एक लुटेरे ने खींचा। पर्स खींचने से बुजुर्ग महिला का बैलेंस बिगड़ा और वे सड़क पर गिर गई। उसी दौरान वहां से एक कार गुजर रही थी। कार चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया और महिला की जान बच गई। शोर होने पर कुछ ही दूरी पर बैग लूटने वाले को लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी के हवाले किया। इस मामले में फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।