Highlights

इंदौर

चुनाव के दावेदारों से निगम को मिल रहा राजस्व, नामांकन से पहले देनदारी चूकाकर ले रहे नोड्यूस

  • 16 Jun 2022

इंदौर। सात साल बाद हो रहे नगर निगम चुनाव में इस बार दावेदार भी खूब उमड़ रहे हैं। राजनीतिक दलों ने पार्षद पद के अपने उम्मीदवारों की घोषणा भले ही नहीं की हो, लेकिन दावेदार तैयारी पूरी कर रहे हैं। इसीलिए वे बकाया संपत्ति कर, सफाई (कचरा संग्रहण) कर और जल कर की राशि चुका रहे हैं। शहर के 85 वार्डों से ऐसे सैकड़ों दावेदार निगम के अलग-अलग जोन पर बकाया कर जमा करवाकर अदेयता प्रमाण-पत्र हासिल कर रहे हैं। यह कवायद इसलिए की जा रही है कि चुनाव का नामांकन-पत्र भरते समय रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह अदेयता प्रमाण-पत्र (नो-ड्यूज) पेश करना होगा।
इंदौर नगर निगम में 19 जोन हैं और हर जोन पर कर जमा करने की व्यवस्था की गई है। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद एक सप्ताह में अलग-अलग जोन पर लगभग 600 दावेदारों को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) जारी की जा चुकी है। इन दावेदारों ने कर के रूप में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई है। इनमें सर्वाधिक 32.10 लाख रुपये का कर जोन 19 में जमा हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर जोन-10 है, जहां 14.60 लाख रुपये जमा हुए हैं।