इंदौर। करीब ढाई माह पूर्व सुदामा नगर के सेक्टर ई में कारोबारी के यहां हुई चोरी का पुलिस द्वारिकापुरी ने पदार्फाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुदामा नगर निवासी राधेश्याम वर्म के घर पर चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखे जेवरात, डेढ लाख नगदी और मोबाइल चुरा ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में भी चोरों के चेहरे कैद हो गए थे। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने चोरी गए मोबाइल पर काल की तो एक चोर से बात हो गई लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शिवकंठ नगर बाणगंगा निवासी करण पिता रामा जी को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर दो अन्य चोर आशीष पिता कमलेश परिहार निवासी विजयश्रीनगर तथा राजेश पिता लक्ष्मण निवासी गणेश नगर को गिर तार किया। तीनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी गया माल बरामद कर लिया है। एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है कुछ पुरानी घटनाओं का भी खुलासा होने की उ मीद है।
ट्रक में तोडफ़ोड़ के आरोपी भी पकड़ाए
ट्रक में तोडफोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। प्रमुख आरोपी ने अपनी हरकत पर माफी मांगते हुए कहा कि मेरा भाई से विवाद हो गया था। मैंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी इसलिए ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या करने पहुंचा था। सुपर कॉरिडोर रोड पर रात के समय ट्रक रोककर उसमें तोडफोड़ करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बाणगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने ड्राइवर गुरजीत सिंह पिता कमलजीत सिंह कलोटे निवासी धुले सिटी महाराष्ट्र के ट्रक में तोडफोड़ के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों पहचान करते हुए शैलेंद्र चौहान,शक्ति नगर,सचिन ठाकुर,अंबिकापुरी ,उत्तम उर्फ छोटू , अशोकनगर, राज मालाकार,बाबू मुराई कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि उसका अपने घर में भाई से झगड़ा चल रहा था इसी वजह से वह लगातार शराब पी रहा था और शराब के नशे में ट्रक के सामने लेट कर अपने ऊपर ट्रक चढ़ाने का बोला। उसके साथियों ने उसको लगातार रोका गया उसके बाद भी ट्रक वाले से अपने ऊपर ट्रक नहीं चढ़ाने पर नशे में उसने ट्रक का कांच फोड़ दिया।
इंदौर
चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- 21 Mar 2023