Highlights

इंदौर

चार बदमाश जिलाबदर

  • 13 Dec 2022

इंदौर। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त जिले के चार आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत कृष्णा विहार कालोनी निवासी यनिक उर्फ एनिक पिता सुदामा प्रसाद मालवीय को 9 माह के लिये, स्कीम नंबर 140 निवासी आदित्य उर्फ मोनू पिता रमेश मुराडिया को एक वर्ष के लिये, विजयश्री नगर निवासी विजय उर्फ बिज्जू पिता कैलाश बैरागी तथा पंचम की फेल निवासी भारत उर्फ भरत उर्फ राहुल उर्फ थापा पिता संजय बैरवा को 6-6 माह के लिये जिलाबदर किया गया है। आरोपियों को इंदौर जिला एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों की राजस्व  सीमा से बाहर चले जाने के निर्देश दिये गये हैं।