इंदैर। महू में पिछले महीने एक घर में चोरी और बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत के मामले में खुलासा हो गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने पास ही में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसने चोरी के लिए महिला की भी जान ले ली थी।
शास्त्री भवन देवपुरी कॉलोनी महू में रहने वाली 70 वर्षीय जीवनलता शास्त्री कि पिछले महीने संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। उनके सिर पर चोट के निशान थे। उनके बेटे इंदौर में रहते हैं। पुलिस ने मामले में जांच की और फुटेज के आधार पर आरोपी गोविंद निवासी देवपुरी कालोनी गुर्जरखेड़ा को पकड़ा है। दरअसल गोविंद चोरी करने के लिए महिला के घर में घुसा था। महिला ने उसे देख लिया। गोविंद को डर था कि वह पकड़ में आ जाएगा, इसलिए उसने महिला के सिर पर वार किया। महिला अचेत हो गई तो वह घर से सोने चांदी के जेवर सहित महिला के पहने हुए जेवरात भी ले उड़ा था। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई। अब उससे पूछताछ जारी है। इस खबर में आरोपी अभी पकड़ आया नहीं है।
इंदौर
चोरी में हत्या का भी खुलासा ... आरोपी ने पहचानने पर ली थी महिला की जान
- 04 Nov 2022