उमरिया का 30 हजार का इनामी अंतराज्यीय गैंगस्टर है आरोपी
तीन साल से हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी
इंदौर। चार राज्यों में पांच हत्या सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को क्राइम की टीम ने गिरफ्त में लिया है। आरोपी उमरिया जिले के कुख्यात अंतरराज्यीय गैंगस्टर है। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में हत्या सहित 30 से ज्यादा मामले पंजीबद्ध हैं। बदमाश तीन साल से हुलिया बदलकर विभिन्न स्थानों पर फरारी काट रहा था।
क्राइम शाखा एडी. डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार थाना चंदिया जिला उमरिया में वर्ष 2019 में पंजीबद्ध अपराध धारा 302, 406 ,295, 447, 216, 34 भादवि में फरार आरोपी पवन पाठक उर्फ शूटर पवन शर्मा पिता बद्रीप्रसाद पाठक निवासी- साउथ करौंदिया जिला सीधी को मुखबिर की सूचना पर टीम ने 3 किलोमीटर पीछा कर घेराबंदी करके गिरफ्त में ले लिया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं अपराधिक जानकारी निकालते पता चला कि आरोपी के विरुद्ध 5 हत्या के अपराध सहित हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, अपहरण, मारपीट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर अपराध महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छतीसगढ, मध्यप्रदेश राज्य में पहले से पंजीबद्ध है।
आरोपी अपराध कायम होने के दिन से ही फरार चल रहा था, और काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से उसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही, विवेचना के आधार पर थाना चंदिया जिला उमरिया पुलिस के द्वारा की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पवन उर्फ शूटर शहर में घूम रहा है। जिसके बाद टीम ने बायपास पर तीन किलोमीटर तक उसका पीछा किया और घेराबंदी करके उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने यह बताया कि वह शहर में प्रापर्टी खरीदने के लिए आया था।
इंदौर
चार राज्यों में पांच हत्या का आरोपी इंदौर में पकड़ाया
- 06 Dec 2022