Highlights

इंदौर

चार साल के बच्चे के साथ लापता नौकरानी का पता नहीं चला

  • 31 Dec 2022

अपहरण की शंका, पुलिस तलाश में जुटी
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के एक घर में काम करने वाली नौकरानी चार साल के बच्चे के साथ लापता हो गई। मामले परिजनों ने बच्चे के अपहरण का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी का मोबाइल भी बंद आ रहा है, इससे शक और गहरा गया है। पुलिस ने बच्चे और नौकरी की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि बच्चे के पिता ने पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद घर की देखभाल के लिए 15 दिन पहले ही नौकरानी को रखा था।
पुलिस के अनुसार शिवकंठ नगर में रहने वाले अर्जुन पंवार (25) ने थाने में शिकायत कराते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 1.30 बजे घर पर काम करने वाली नौकरानी वर्षा काले ने मेरी मां से कहा कि मैं छोटू( 4) को लेकर कपड़े प्रेस करवाने जा रही हूं। थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगी, लेकिन वह वास नहीं लौटी। अर्जुन ने बताया कि मेरी पत्नी तीन माह पहले घर छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद 15 दिन पहले घर की देखभाल के लिए नौकरानी रखी।
मेरी मां की उम्र 80 साल है, जिन्हें दिखाई नहीं देता है। उन्होंने आशंका जताई कि नौकरानी बच्चे का अपहरण कर के चली गई है। मैंने आसपास उसे तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली। मैं पेशे से ड्राइवर हूं। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक, घर से बच्चा ले जाने के बाद से नौकरानी का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। नौकरानी की बहन का पता चला है। उसकी तलाश की जा रही है।