इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे ट्रैफिक सुधार अभियान के दौरान पूरे शहर में अलग-अलग टीमें बेकायदा वाहन चालकों पर अंकुश लगा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को चालान का सामना करना पड़ रहा है इसके बाद भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता की कमी देखी जा रही है। ऐसा लगता है कि स्मार्ट सिटी के कुछ लोगों ने ठान रखा है कि चालान तो भरेंगे लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे। एक बार फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 685 वाहन चालकों को जुर्माना भरना पड़ा।
ट्रैफिक पुलिस की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो, प्रमुख चौराहों पर आटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस-परमिट के चल रहे अवैध आटो पर कार्यवाही कर 58 चालान बनाए। रेड लाइट का उल्लंघन पर 276,रांग साइड 36,ब्लेक फिल्म के 32, वाहन चलाते मोबाइल का उपयोग करने पर 85, बिना न बर-अमानक न बर प्लेट वाहनो के 85 चालान कर जुर्माना वसूला गया। यातायात के नियमो का उल्लंघन करने पर कार्यवाही के दौरान कार-जीप के 267, बाइक के 271, बसों के 21,आटो रिक्शा के 58, मैजिक के 11, लोडिंग वाहन के 12 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाये गए।
इंदौर
चालान तो भरेंगे लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे
- 23 May 2022