इंदौर। तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को उसके परिजन घायल हालत में एमवॉय हॉस्पिअल लेकर आए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक राजू पिता शिवनाथ निवासी उम्रीखेड़ा है। वह फैरी लगाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि कल रात वह छत पर बैठकर अकेले शराब पी रहा था। अचानक गिरने की अवाज आई तो परिवार के सदस्य बहार आए। देखा तो राजू जमीन पर गिरा था वहीं उसके सिर से काफी खुन बह रहा था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों को आशंका है कि नशे में लडख़ड़ाते हुए राजू गिरा होगा। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर हर बिंदू पर जांच कर रही है कि यह हादासा, हत्या या आत्महत्या है। तीनों ही एंगल पर पुलिस टीम मौके पर निरिक्षण करने पहुंची। वहीं उसके मोबाइल और दोस्त और रहवासियों से बात कर हकिकत जानने का प्रयास कर रही है।
इंदौर
छत से गिरा, मौत
- 11 May 2022