Highlights

खेल

छह विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड

  • 13 Jul 2022

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए और एक साथ रिकॉर्ड भी बना दिए। बुमराह इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा है। हालांकि, जसप्रीत स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर छह विकेट लिए थे। इसके बावजूद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। यहां हम उनके सभी रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जो उन्होंने इस मैच में हासिल किए हैं। 
इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था, जब पहले गेंदबाजी करते हुए सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। वहीं, 1983 विश्व कप फाइनल के बाद यह पहला मौका था, जब इंग्लैंड की धरती पर किसी वनडे मैच में सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों के नाम रहे। 
भारत के लिए वनडे में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए गेंदबाजी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर छह विकेट और अनिल कुंबले 12 रन देकर छह विकेट ले चुके हैं। वहीं, बुमराह ने 19 रन देकर छह विकेट लिए। बुमराह ने आशीष नेहरा और कुलदीप यादव को पीछे छोड़ा और इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बने। नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 23 रन देकर छह विकेट लिए थे। कुलदीप ने 25 रन देकर छह विकेट झटके थे। 
साभार अमर उजाला