Highlights

इंदौर

छुटटी के दिन रविवार को खुला आरटीओ कार्यालय, परेशानी सामने आने के बाद लायसेंस प्रिंट किए गए

  • 16 May 2022

इंदौर। आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस कार्ड के प्रिंट करने का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को तीन हजार कार्ड आने के बाद अब कार्ड प्रिंट किए जा रहे हैं। छुट्टी के दिन रविवार को भी कार्यालय खोला गया । यहां सोमवार को भी लाइसेंस कार्ड प्रिंट करने का काम चलेगा। हालांकि जरूरत के अनुसार उपलब्ध कार्ड की संख्या काफी कम है। जल्द ही और कार्ड आने पर ही यहां पर व्यवस्था सुधर पाएगी।
इंदौर आरटीओ में पिछले मंगलवार को लाइसेंस कार्ड खत्म हो जाने से लाइसेंस प्रिंटिंग का काम बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को तीन हजार खाली कार्ड आरटीओ में पहुंचे हैं। इसके बाद रविवार को छुट्टी के दिन भी यहां लाइसेंस कार्ड की प्रिंटिंग का काम किया जा रहा है। आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हमारे यहां पर लाइसेंस कार्ड की कमी पिछले कुछ समय से लगातार बनी हुई है। मंगलवार को लाइसेंस कार्ड और इन्हें प्रिंट करने वाले प्रिंटर की कार्टेज खत्म हो जाने के कारण लाइसेंस की प्रिंटिंग का काम बंद हो गया था। लाइसेंस ना मिल पाने के कारण आवेदक परेशान हो रहे थे। मैंने इस संबध में मुख्यालय में भी बात की थी। इसके बाद अब हमें तीन हजार कार्ड मिल गए हैं। जिन्हें प्रिंट किया जा रहा है।
दस हजार खाली कार्ड की है जरूरत
इधर सूत्रों ने बताया कि इंदौर में करीब पांच से छह हजार लाइसेंस कार्ड प्रिंट होना हैं, लेकिन अभी भी कम ही कार्ड आए हैं, जिससे परेशानी बनी रहेगी। अगर ये कार्ड प्रिंट भी हो गए तो काम फिर पेंडिंग हो जाएगा। यहां पर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम 10 हजार खाली कार्ड की जरूरत है। हालांकि आरटीओ का कहना है इसके बाद हमने और कार्ड भेजने का कहा है जिससे जल्द आगे परेशानी नहीं आएगी।