Highlights

इंदौर

छावनी मे मुनिसंघ के सानिध्य मे पात्रों का चयन हुआ

  • 10 Nov 2022

इंदौर। प्राचीन अतिशय जिनालय श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर छावनी में 26 से 29 नवम्बर तक होने वाले पंचकल्याणक महामहोत्सव में मुनिश्री आदित्यसागरजी,अप्रमितसागरजी एवं सहजसागरजी के सानिध्य मे इन्द्र इन्द्राणी एवं अन्य पात्रों का चयन किया गया।
प्रवक्ता एम के जैन ज्योतिषाचार्य एवं अशोक सोनी ने बताया कि सन्मति स्कूल परिसर मे आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महा महोत्सव मे सौधर्म इन्द्र के लिये विपिन मंजू सोगानी  ,कुबेर- सुवालाल विमला दगड़ा , महा यज्ञनायक -देवेंद्र अंजू सेठी , ईशान इंद्र- अनिल सरिता सोनी, यज्ञनायक- शांतिलाल त्रिशला काला , सानतइंद्र- अजय अनुराधा , माहेंद्र इंद्र- सचिन रश्मि , चक्रवर्ती -प्रकाश किरण शास्त्री , बाहुबली - सुशील सुमन गोधा , राजासोम- पारस सुमित्रा अग्रवाल , राजाश्रेयांश वीर कुमार विनीता जैन को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पात्रों का अभिनन्दन  प्रकाश बडज़ात्या,संजय शाह, हर्ष गोधा, नेमीचंद लुहाडिया, सुलोचना बडज़ात्या ने किया, समाज के विभिन्न मण्डलों द्वारा मुनिसंघ को श्रीफल अर्पण किये।