Highlights

इंदौर

जलजमाव व चेंबरों की सफाई देखने दौरे कर रही निगम आयुक्त

  • 15 Jun 2022

इंदौर। पिछले दिनों हुई प्री मानसून 2 इंच की बारिश में एबी रोड पर हुए जोरदार जलजमाव को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा अब एबी रोड के सभी चेंबर को खुलवा कर यह देखा जा रहा है कि यहां सफाई हुई है या नहीं। इसके साथ ही वाटर रिचार्जिंग के कामों को भी घरों में जाकर समझा जा रहा है। इस मामले को लेकर निगम आयुक्त समेत अधिकारियों के द्वारा लगातार दौरे किए जा रहे हैं तथा चेंबरों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए ए बी रोड, बीआरटीएस मार्ग, खजराना चौराहा, एल आई जी लिंक रोड, एलआईजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, मेघदूत गार्डन के सामने, स्कीम नंबर 54, नक्षत्र गार्डन के सामने एवं अन्य प्रमुख मार्गों के स्टॉर्म वाटर लाइन एवं स्टॉर्म वाटर लाइन चेंबर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा स्टॉर्म वाटर लाइन के चेंबर को मौके पर खुलवा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से स्टॉर्म वाटर लाइन एवं चेंबर में आने वाली पानी की आवक के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान आयुक्त द्वारा वर्षा काल के दौरान अधिक बारिश होने पर किन-किन क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, ऐसे क्षेत्रों में जल निकासी की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में भी ले रहे जानकारी
आयुक्त द्वारा भू जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यों के अंतर्गत झोन 7 वार्ड क्रमांक 29 के स्कीम नंबर 54 एफ एच सेक्टर में नागरिकों द्वारा अपने घरों में किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा नागरिकों द्वारा किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अवलोकन करते हुए नागरिकों से पूछा भी गया कि इस कार्य में आपका कितना व्यय हुआ है, आपके घर में बोरिंग है क्या, और उन्हें बताया भी कि किस प्रकार से आपके द्वारा किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का आपको लाभ प्राप्त होगा।