Highlights

इंदौर

जलते पटाखे फेंके, बालिका मामूली झुलसी

  • 26 May 2022

इंदौर। बापूनगर में चल रहे मानपूजा के कार्यक्रम में अज्ञात शरारती तत्वों ने जलते पटाखे फेंक दिए। इससे वहां भगड़द मच गई, वहीं एक 13 साल की बच्ची मामूली रूप से झुलस गई।
समाजसेवी गणपत यादव ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बापूनगर मे मद्देश चौहान के घर कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर में अचानक जलते हुए पटाखे कार्यक्रम स्थल पर गिरे, जिनमें एक बाइक पर, दूसरा पंडाल में गिरा। इससे मौजूद लोगों म ें भगदड़ मच गई। पटाखे से 13 वर्षीय बालिका के पेट पर चोट आई, जबकि पटाखे से एक कमरे में भी आग लग गई, जिसे तत्काल कम्बल डालकर बुझाया गया। रहवासियों की सूझबूझ से बड़ा हादस टल गया। वहीं सूचना पर थाने से एकमात्र पहुंचे पुलिसकर्मी भी खानापूर्ति कर रवाना हो गया। घटना से रहवासियों में रोष है।