Highlights

इंदौर

जल जमाव से निपटने के लिए  स्टॉर्म वाटर लाइन भी डाली

  • 27 Jun 2022

इंदौर। नगर निगम सुगम यातायात के लिए शहर में लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण कर रहा है। लंबे समय से नौलखा चौराहे पर काम चल रहा था, जो लगगभग पूरा होने आया है। लेफ्ट टर्न की सारी बाधाएं हटने के बाद निगम ने काम में तेजी दिखाई। जल जमाव से निपटने के लिए पानी निकासी को लेकर स्टॉर्म वाटर लाइन भी डाल दी गई है। इसके बाद सीमेंटेड रोड बनाई गई। अब जल्द ही ट्रैफिक शुरू होगा और लोगों को लेफ्ट टर्न पर जाम से मुक्ति मिलेगी।
 शहर के चौराहों पर विकास कार्य के साथ सौंदर्यीकरण और लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम निगम यातायात एवं परिवहन विभाग कर रहा है। इसके तहत कई दिनों से नौलखा चौराहा पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण चल रहा था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। बाधित दुकानें और गुमटियां तो निगम ने पहले ही हटा दी थीं, लेकिन मंदिर न हटने से काम अटक गया, जबकि नए मंदिर का निर्माण निगम ने कर दिया था। मंदिर में विराजित भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर नए मंदिर में स्थापना करने के चलते काम अटक पड़ा था जो कि पिछले दिनों हो गया और निगम ने बाधित मंदिर को तोड़ दिया। इसके साथ ही हाथ लगे स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन भी डाल दी ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति न बने और रोड तालाब न बने।
निरंजनपुर चौराहे पर धीमा काम
चौराहे पर स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डालने का काम पूरा होते ही सीमेंट की रोड बनाना शुरू किया गया। यह काम तो पूरा हो गया, लेकिन सौंदर्यीकरण का काम अटका पड़ा है। इसके अलावा निरंजनपुर चौराहे पर भी लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण का काम कछुआ चाल से चल रहा है। इधर, मामले में यातायात एवं परिवहन विभाग के सहायक यंत्री पीसी जैन का कहना है कि नौलखा चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। हमने 90 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया है। बचा सिर्फ 10 प्रतिशत है। मंदिर की बाधा न हटने से थोड़ी देर हुई मगर मंदिर हटने के साथ अब कोई बाधा नहीं बची है। इसलिए जल्द ही रोड बनाने के साथ अन्य काम पूरे कर लिए जाएंगे। रही बात निरंजनपुर चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण की तो इसका काम लगभग पूरा हो गया है।