Highlights

खुली चिठ्ठी

जागो जन जागो ! विचारशील बनो ! धर्म के भेष में हो रहे स्वार्थ और छल को समझो ..

  • 14 Sep 2023

इस बात पर गौर करिए कि 
क्या हनुमान चालीसा का पाठ कभी  स्वामीनारायण संगठन वालो ने किया...?
क्या ऐसा कोई वीडियो है जिसमे इन  लोगो ने  समूह में (100 - 200) बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया हो..?
इन लोगो ने सिर्फ जनमानस को आकर्षित करने के लिए हनुमानजी की प्रतिमा को माध्यम बनाते हुए
स्वयं का हित पोषण , स्वार्थ सिद्धि हेतु  
धर्म प्रेमियों के साथ छल किया ... 
जहां जाने पर ये कपटी लोग धर्मप्रेमी जनता को भ्रमित करते हुए खुद का महिमा मंडन करते हुए , असत्य - आधारहीन बातो का प्रचार कर के जनता का ब्रेनवाश कर सके..! 
हमे सोचना होगा, हमे बोलना होगा 
असत्य और दुष्प्रचार के विरुद्ध  हमे यथाशक्ति जवाब देना चाहिए ।
हमारे सनातन के खिलाफ , हमारे त्रिदेवों सहित अन्य आराध्यों के विरुद्ध यह षड्यंत्र , हमारे पुराणों - ग्रंथो  में काट छांट कर अपने हित साधन हेतु उदाहरण देने की यह मानसिकता को हम सबको समझना होगा ।
हमारे किसी भी  ग्रंथो में स्वामीनारायण संगठन का कोई उल्लेख नहीं है और ना ही किसी घनश्याम पांडे के  अवतारी होने का वर्णन है ..तो फिर ये लोग कैसा दुसाहस करते फिर रहे है..
हम सब परमात्मा के अंश है 
हम सब प्रभु के दास , सेवक , प्रेमी है
फिर कैसे कोई भी स्वयं का महिमामंदन करते हुए अवतारीपुरुष कहला सकता है..?
अक्षरधाम कोई मंदिर नही है..!
घनश्याम पांडे कोई अवतार नही है..!
स्वामीनारायण कोई संप्रदाय नही है..! 
जागो धर्म प्रेमियों जागो !
विचारशील बनो !
इन अधर्मियो को पहिचानों ।
कपटी प्रवृतियों का बहिष्कार करो ।