Highlights

इंदौर

जूनियर विजयवर्गीय के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ... कानून की परिभाषा में जो चीज नहीं उस पर बात करने का मतलब नहीं

  • 23 Nov 2022


इंदौर। कानून की परिभाषा में जो चीज नहीं आती उस पर बात करने का कोई औचित्य नहीं है। अगर कोई अपराध करता है, पापी है तो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए और उस पर कार्रवाई होना चाहिए।
यह बात केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंगलवार को मीडिया से कही। मामला भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के उस बयान का है जिसमें उन्होंने कहा कि बलात्कारी बच्चे को सजा तो होनी ही चाहिए उसके माता-पिता को भी एक-दो साल की सजा होनी चाहिए। मुझे अवसर मिला तो मैं कानून बना दूंगा। विधायक विजयवर्गीय के इस बयान पर कुलस्ते ने कहा कि ऐसे मामलों में माता-पिता का दोष कितना है या नहीं है, क्योंकि जब ये मामले कोर्ट में जाते हैं तो तब उस समय बात अपराधी के बारे में होती है। अगर कोई सामूहिक इस प्रकार का विषय आता है तो बात अलग है। अपवाद ऐसे हो सकते हैं परंतु जहां तक अपराधी का सवाल है मप्र में भाजपा की सरकार अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राहुल गांधी की धमकी, खुद कांग्रेस का षड्यंत्र
राहुल गांधी की भारत यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वे अपने हित व स्वार्थ के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। उन्हें खुद यह विचार करना चाहिए कि उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी के कारण भारत का विभाजन हुआ चाहे पाकिस्तान कहे, बंगलादेश कहे, यह सब कांग्रेस के समय हुआ। आज वे भारत जोड़ो निकाल रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं हैं। राहुल गांधी को धमकी मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का बड़ा षड्यंत्र होता है। अभी वे आए नहीं और धमकी मिली है। यह कांग्रेस का एक प्रायोजित कार्यक्रम चलता है। कांग्रेस माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। अगर वे यहां आएंगे तो सरकार पूरा प्रयास करेगी कि उनके साथ ऐसा विषय नहीं आना चाहिए।