पर्थ। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार (27 अक्तूबर) को उलटफेर का शिकार हुआ। उसे पर्थ में जिम्बाब्वे ने रोमांचक मैच में एक रन से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने सारे मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रखना है। जिम्बाब्वे की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मिस्टर बीन ट्रेंड हो रहे थे। हैरानी की बात है कि ये मिस्टर बीन ब्रिटेन के असली वाले नहीं, बल्कि पाकिस्तान के नकली वाले थे।
सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान को डुप्लीकेट मिस्टर बीन को लेकर ट्रोल तो किया ही, इसमें जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा भी शामिल हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।'' एमर्सन नंगाग्वा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान के मजे ले लिए। उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रपति जी भी खेल गए। पड़ोसी की दुखती रग।''
अमर उजाला
खेल
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान से लिया डुप्लीकेट मिस्टर बीन का बदला

- 28 Oct 2022