इंदौर। भगवान भोलेनाथ के भक्तों को ओंकारेश्वर से सीधी उज्जैन तक बस मिल रही है। यह बसें एआईसीटीएसएल की है। ज्योतिर्लिंग बस सेवा नाम से शुरू की गई योजना ने बुधवार को 60 दिन पूरे कर लिए हैं। 9 सितम्बर को शुरू हुई योजना में अब तक 4800 यात्री सवारी कर चुके हैं। रोजाना इस रुट पर दो फेरे लग रहे हैं, जो यात्रियों की बढ़ती संख्या के मान से कमतर है। बस से यात्री निर्धारित समय और उचित किराया चुकाकर गंतव्य पहुंच रहे हैं।
बस ने मात्र दो माह में साढ़े चार लाख रुपए की कमाई की। ये बसें रोजाना दो फेरे लेती है। अगले माह दो ओर बसें इस रुट पर चलने लगेगी। एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पाठक की मानें तो इन ज्योतिर्लिंगों के लिए अब तक कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। रेल और बस मार्ग से लोग आवाजाही करते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए एआईसीटीएसएल ने ज्योतिर्लिंग बस की योजना बनाई। यह बस उज्जैन से सुबह 7.30 और 9 बजे ओंकारेश्वर, इंदौर से 9.05 और 10.35 बजे ओंकारेश्वर के लिए चलती है। उज्जैन से ओंकारेश्वर का किराया 250 रुपए तथा इंदौर से औंकारेश्वर 150 रुपए किराया निर्धारित है। निगम की बसें एक छोर से शुरू होकर दूसरे छोर पर ही रुकती है। इस बस में यदाकदा ही इंदौर की सवारी को बैठाया जाता है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल दो ओर बसें शुरू की जा सकती है। इससे महाशिवरात्रि पर भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी।
इंदौर
ज्योतिर्लिंग बस सेवा: 60 दिन में बैठी 4800 सवारी, दो फेरे के बाद भी कम नहीं हो रहे यात्री
- 10 Nov 2022