Highlights

बाबा पंडित

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई परेशानियों से निजात दिलाता है नमक

  • 19 Jun 2021

 हमारे देश में टोटकों का प्रचलन आदिकाल से चला आ रहा है जो हमारी दादी -नानी के जरिए हम तक पहुंचे हैं।आईए जानते हैं नमक के इन टोटकों के बारे में...
गृह क्लेश से बचने हेतु : सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने महीने भर रखें बाद में इसे बदल दें और दूसरा नया टुकड़ा रख दें।
धन की आवक के लिए : घर में धन का आवागमन बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें। पानी और नमक बदलते रहें ।
वास्तुदोष से बचाव : एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक भरकर इस कटोरी को बाथरूम और टॉयलेट में रख दें ।हर माह कटोरी का नमक बदलते रहें ।गुरुवार को छोड़कर घर में नमक के पानी का पोछा लगाएं।
रोग से मुक्ति के लिए : यदि कोई लंबी बीमारी से परेशान हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें।
ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचाव : यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च कम लगे तो ऊपर से न डालें। इसकी जगह काला नमक या काली मिर्च का उपयोग करें।
मन की बैचेनी मिटाने के लिए : यदि आपका मन अशांत, चिंतित या बैचेन है तो नमक मिले हुए जल से स्नान करें।