Highlights

इंदौर

जिला पंचायत चुनाव- 14 वार्डों में जिला पंचायत सदस्यों के नाम तय

  • 04 Jun 2022

3 वार्डों में असमंजस की स्थिति
इंदौर। पंचायत चुनाव के सिलसिले में शुक्रवार को इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी की चयन समिति की बैठक जिले की प्रभारी विजयलक्ष्मी साधो एवं रवि जोशी के विशेष रूप से उपस्थिति में संपन्न हुवी । गांधी भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सदाशिव यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की। जिला पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव का रंग पूरे जिले में धीरे धीरे जमने लगा है। इसी के चलते एक तरफ नेताओं की रणनीतियां बनने लगी है वही बैठकों का दौर भी शुरु हो चुका है। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी की चयन समिति की बैठक में कुछ निर्णय भी लिए गए है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि  जिले में 17 जिला पंचायत वार्ड में 14 वार्डों पर हमने जिला पंचायत सदस्य के नाम फाइनल कर लिए हैं। 3 वार्डों में असमंजस की स्थिति है उसमें चयन समिति 2 दिन में रिपोर्ट दे देगी।  तब 17 वार्डों को हम घोषित कर देंगे इंदौर जिले में चार जनपद पंचायत हैं प्रत्येक जनपद में 25 सदस्य जिसमें लगभग सहमति कंप्लीट हो चुकी है। 3 -4  वार्डो  को छोड़कर हमने जिला पंचायत वार्ड में जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए चयन समिति जो कि वही के स्थानीय कांग्रेस नेता गण की बनाई गई है उनके द्वारा नाम आ चुके हैं शेष जगह पर भी चयन समिति नाम 2 दिन में भेज देगी  फिर हम एक साथ सभी सदस्यों की सूची जारी कर देंगे
विजयलक्ष्मी साधो एवं रवि जोशी ने कहा कि चयन समिति द्वारा कांग्रेस पार्टी की और से घोषित किए गए उम्मीदवार के खिलाफ जो भी कांग्रेसी चुनाव लड़ेगा उसे कांग्रेस पार्टी शीघ्र बाहर कर देगी और उसके पोस्टर बैनर पर किसी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोटो लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।।
यादव ने कहा कि जिले में अधिकतर जगह पर कांग्रेस पार्टी का एक उम्मीदवार चयन कर लिया गया है। मीटिंग में मुख्य रूप से विजयलक्ष्मी साधो  रवि जोशी जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव विनय बाकलीवाल , अंतर सिंह दरबार ,विशाल पटेल , सत्यनारायण पटेल , संजय शुक्ला , दौलत पटेल जी रीता डागरे अमित पटेल मौजूद थे।