इंदौर। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एक कुख्यात बदमाश को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह शहर में भी मौजूद था। क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि फरार स्थाई वारंटी और जिलाबदर बदमाश के मुखबिर की सूचना पर कुशवाह नगर चौराहे के पास से पकड़ा गया। उसने अपना नाम मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच पिता विधासागर मौर्य निवासी कुशवाह नगर बताया है। बदमाश मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच थाना बाणगंगा का सूचीबद्ध बदमाश होकर इसके विरुद्ध बाणगंगा में तोडफोड, मारपीट, अवैध हथियार व अवैध शराब रखने व बेचने आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द होकर न्यायलय में विचाराधीन है। उसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए उसे 6 माह की अवधि के लिए इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिले की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया।
इंदौर
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक है मामले दर्ज
- 25 Jul 2022