इंदौर। जिलाबदर किए जाने के बाद भी बदमाश शहर में ही घूमता पाया गया। पुलिस ने बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया। पलासिया पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अमन उर्फ पारस बोरासी निवासी विनोबा नगर है। टीम को सूचना मिली थी कि एक जिलाबदर बदमाश संदिग्ध अवस्था में क्षेत्र में घूम रहा है। इंदौर पुलिस की ओर से आदतन अपराधियों एवं सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध की चलाई जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने सूचना मिली थी कि आदतन बदमाश अमन उर्फ पारस इलाके में ही घूमता दिखाई दे रहा है। टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पलासिया क्षेत्र का यह बदमाश सूचीबद्ध है। इसके विरूद्ध मारपीट, चाकूबाजी, अवैध शस्त्र, जुआ एक्ट जैसी विभिन्न धाराओं के तहत पूर्व में ही 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जिलाबदर किया गया था। उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया। इसके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
- 26 May 2023