Highlights

इंदौर

टक्कर के बाद विवाद, दंपति पर हमला

  • 01 Dec 2022

इंदौर।  नंदा नगर क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने कार में जा रहे दंपति पर हमला किया और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी हर्षवर्धन सिंह परिहार निवासी हाई राइज बिल्डिंग 15 बटालियन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके जीजा विशाल सिंह और बहन हिमानी सिंह कार से नंदा नगर जा रहे थे तभी मजदूर चौक नंदा नगर में उनकी कार को पीछे से आ रही इंडिका कार एमपी 09 सीए 34 0 7 ने टक्कर मार दी इस पर विशाल सिंह इंडिका कार चालक को समझाने गए तो उसने गालियां दी और उसमें सवार अन्य बदमाशों ने हमला कर दिया बीच-बचाव करने पर हिमानी भी घायल हो गई आरोपियों ने इसके बाद उनकी कार में तोडफ़ोड़ की और धमकी देकर फरार हो गए। परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 427 323 294

जमीन को लेकर किया हमला
इंदौर। फरियादी देवेंद्र पिता धर्मेंद्र सोलंकी 25 साल निवासी ग्राम हसनपुर पर पुराने जमीनी विवाद को लेकर गोविंद पिता भारत सिंह और इसके बाद जितेंद्र सिंह ने तलवार से हमला कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए। मानपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कार ने ली श्वान की जान
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में चालक ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए सड़क किनारे बैठे स्वान पर चढ़ा दी जिससे उसके मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी प्रियांशु जैन 34 साल निवासी वैभव नगर की रिपोर्ट पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू ई 5718 के चालक के खिलाफ धारा 429 279 और पशुओं पर कू्ररता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी प्रियांशु जैन के मुताबिक घटना कल दोपहर ओम विहार कॉलोनी के सामने की है । उसके मुताबिक सड़क किनारे बैठे स्वान पर कार चालक ने उस पर कार चढ़ा दी जिस की तड़प तड़प कर मौत हो गई। इस पर रहवासियों ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पशु प्रेमी प्रियांशु जैन को उपलब्ध करवाएं और उसने इसी फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

बाइक व कार चोरी
इंदौर। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आजाद नगर क्षेत्र से चोर फरियादी कृष्णा निवासी प्रेम नगर की घर के बाहर खडी बाइक चुराकर ले भागे। वही विजयनगर से पियूष कारमोरे की एम एच 40 एआर 5683, लसुडिय़ा क्षेत्र से लोकेश कुनासे की एमपी 09एक्स जे 9630, कनाडिया से नवदीप शुक्ला की एमपी 09 एस एच 5058, एमजी रोड से सेयद चाँद अली की एमपी 09 क्यू सी 3752, सयोगितागंज से अनुराग पांडे की एमपी 09 एक्स बी 4801 सहित भंवरकुआ, अन्नपूर्णा, शिप्रा, बेटमा थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।