पुलिस ने चार पर केस दर्ज कर तीसरी पत्नी को कल ही पकड़ा था
इंदौर। भोपाल में पदस्थ टीआई ने विगत दिनों महिला पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सोमवार को ही पुलिस ने टीआई की तीसरी पत्नी, महिला एएसआई, उसके भाई और एक कारोबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को खुद को टीआई की तीसरी पत्नी वाली रेशमा को गिरफ्त में लिया और अब एएसआई रंजना को भी गिरफ्तार कर लिया है।
विगत दिनों भोपाल के टीआई हाकमसिंह पंवार ने उप पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित कॉफी हाऊस के बाहर खुद को गोली मार दी थी। खुद को गोली मारने से पहले एक महिला एएसआई रंचना खांडे पर भी गोली चलाई थी, जिसे मामूली गोली लगी र्थी। इसके बाद वह जमीन पर गिर गई थी। इसके बाद टीआई पंवार ने खुद को गोली मार दी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा निवसी गौतमपुरा के अलावा एएसआई रंजना खांडे, रंजना के भाई कमलेश खांडे (अब मृतक) और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया और मंगलवार को पुलिस ने पहली गिरफ़्तारी की है। पुलिस ने हाकमसिंह की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाली रेशमा को गिरफ्तार किया है। हाकमसिंह के मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बनाया 4 लोगों को अब तक आरोपी बनाया है। रंजना खांडे व कपडा व्यापारी गोविन्द जायसवाल की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली और रंजना को भी पकड़ लिया। अब जायसवाल की गिरफ्तारी बाकी है।
बताया जाता है कि रंजना को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लिया। और वहां से इंदौर लेकर पहुंची। पुलिस को रंजना के उज्जैन से आगे जाने की सूचना मिली थी।
इंदौर
टीआई गोलीकांड में एएसआई भी गिरफ्तार
- 13 Jul 2022