कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बस संचालन बंद रहने पर उसके टैक्स की माफी की मांग कर रहे थे
इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बस संचालन बंद रहने पर उसके टैक्स की माफी की मांग कर रहे बस संचालकों की मांग को पहले ही मान लिया गया था। लेकिन उस पर अमल नहीं हो पा रहा था। मंगलवार को केबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। इससे अब मध्य प्रदेश के बस संचालकों का माह अप्रैल, मई, जून 2021 का टैक्स माफ हो जाएगा। इसका समायोजन कर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से बस संचालकों में हर्ष की लहर है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद भी दिया है।
मध्य प्रदेश प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुशील अरोरा ने बताया कि कोरोना काल में माह अप्रैल-मई एवं जून 2021 में बसों का संचालन बंद रहा। परिवहन विभाग ने प्रदेश की सभी बसों का अपने सिस्टम में टैक्स शून्य कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी हमसें इन माह का टैक्स मांगा जा रहा था। टैक्स जमा नहीं करने पर सिस्टम में वह बकाया दिखा रहा था, जिससे परेशानी बनी हुई थी। हम लगातार इसकी मांग कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। चूंकि हमें संचालन लगातार करना था इसलिए हमने टैक्स भर दिया और अपनी बसें चलाते रहे। शर्मा ने बताया कि हम लगातार सरकार को पत्र लिख कर इसकी मांग करते रहे थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस और ध्यान देने के लिए कहा था। इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उन्होंने इस संबध में आदेश दे दिए है। अब वे बस संचालक जो उन तीन माह का टैक्स भर चुके हैं। उनका टैक्स अगले तीन माह या सुविधा अनुसार समायोजित कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि सभी बस संचालकों ने इस संबध में सरकार का धन्यवाद दिया है।
इंदौर
टैक्स माफ करने पर बस संचालकों में हर्ष की लहर
- 09 Jun 2022