Highlights

खेल

टीम इंडिया को भारी पड़ गई गलतियां

  • 11 Nov 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का प्रदर्शन पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से बेहतर रहा। इसमें कोई दो राय नहीं है, क्योंकि इस बार टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से करारी हार ने भारतीय फैंस के दिल और दिमाग में उस दिन की यादें ताजा कर दी, जब टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐसी ही शर्मनाक हार मिली थी। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 10 विकेट से मैच हारना शर्मनाक होता है, लेकिन सबसे छोटे प्रारूप में अगर ऐसी हार आपको लगातार वर्ल्ड कप में दो बार मिले तो टीम की तैयारियों, सिलेक्शन पर बड़े सवाल उठने लाजमी हैं। 
रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी 
पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से ही बाहर हो गई थी, तो लोगों ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे और कईयों का मानना था कि रोहित को कप्तान बनाया जाए, क्योंकि उनके पास टी20 फॉर्मेट में खिताब जीतना का अनुभव है और वह भारत को भी अपने इसी अनुभव की मदद से खिताब जितवाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का अभियान समाप्त होने के तुरंत बाद ही रोहित शर्मा टी20 टीम के नए कप्तान चुन लिए गए थे। क्योंकि कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले ही बता दिया था कि वह वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी के पद से हट जाएंगे और वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ टीम के कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया था, ऐसे में रोहित को राहुल द्रविड़ का साथ मिला, जिन्हें टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया। ऐसे में इन दोनों पर एक साल के अंदर टीम को खिताब जीतने लायक टीम तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी थी। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान