इंदौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने राजस्थान से सुंद्रेल ले जा रहे 6 ट्रैक में 80 मवेशियों को पकडक़र थाने में सुपुर्द कर कार्यवाही कर मुक्त करवाया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने बताया की 78 वाहन राजस्थान से बेल के भरकर आ रहे थे जिनकी सूचना हमारे को लगी की मानपुर थाना क्षेत्र से भी कुछ मवेशी से भरे वहां गुजर रहे हे जिस पर हमारी टीम के लोगो ने शेरपुर में वाहनों को रोककर तलाशी ली गई तो बहनों में ठूस ठुसकर मवेशी भरे थे कई वाहन पिपल्या नीमच थाने पर रोक गए है सभी वाहनों को मानपुर थाने पर लाया गया घटना की सूचना पर महू एएस पी रूपेश द्विवेदी, एस दी ओपी दिलीप सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को समझाईस देकर शांत रहने को कहा इस ए डी ओपी दिलीप सिंह चौधरी ने कहा की वाहनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व गोवंश की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और मामला जांच में लिया वाहन कहा जा रहे थे कोन मालिक है जांच के बाद उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण दरेकर, संतोष वर्मा शुभम ठाकुर आदि मौजूद थे
इंदौर
ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे मवेशी मुक्त करवाए
- 29 Apr 2024