भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने को तैयार ट्रांसपोटर्स
इंदौर। एक अगस्त को इंदौर आ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनकी मुलाकात करने के लिए ट्रांसपोटर्स प्रयासरत है। किसी भी तरह से वे लोग प्रयास कर रहे है कि गडकरी से मुलाकात हो जाए। अब टांसपोटर्स ने टिवटर पर केंद्रीय मंत्री से मिलने की गुहार लगाई है।
इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि एक अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर प्रवास पर आ रहे है। वे यहां पर 2300 करोड़ की योजनाओं का शुंभारभ करेंगे। हम उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। हमने इसके लिए शहर के सांसद शंकर लालवानी से भी अुनरोध किया है। हमने सांसद से कहा है कि केंद्रीय मंत्री के इस दौरे के दौरान हमारे संगठन के सदस्यों के साथ एक मुलाकात का समय निश्चित करने में सहयोग करें।
मुकाती ने बताया कि हम केंद्रीय मंत्री को मध्यप्रदेश में हो रही परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी की मय सबुत जानकारी देना चाहते है। आपके सहयोग से मध्यप्रदेश में समस्त परिवहन जांच चौकियों पर हो रही अवैध वसूली बंद हो जाती है तो भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल होने से बचेगी। हमे उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री हमसे जरूर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री का एक पत्र भी वायरल हुआ था, जिसमें परिवहन जांच चौकियों को बंद करने की बात कही गई थी। बेरियर पर जांच के नाम पर ट्रकों को रोक लिया जाता है। रिश्वत के पैसे नहीं देने पर रोक लगा दी जाती है। मारपीट की जाती है, जबकि जीएसटी लागू होने के बाद से ही इन जांच चौकियों का कोई ओचित्य ही नहीं रह गया है। हम लंबे समय से इसका विरोध कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार इसे बंद ही नहीं कर रही है।
इंदौर
ट्रांसपोर्टरों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीट कर मांगा समय
- 30 Jul 2022