Highlights

इंदौर

डकैती की योजना बनाते पकड़ाए, होटल में करने वाले थे वारदात

  • 11 Jun 2022

इंदौर। एक होटल में बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो बदमाशों को घेराबंदी कर धरदबोचा। इनके पासे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।  
खजराना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टार चौराहा के पास खाली मैदान में कुछ बदमाश रात के अंधेरे में बैठे हैं, जो संभवत: किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी तो बदमाश भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर यहां से अकरम उर्फ चिटकु  निवासी टावर वाली गली इल्यास कॉलोनी खजराना, साहिल उर्फ बच्चा उर्फ जाहिद निवासी श्रीदेवी अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 102 ओल्ड पलासिया, महमूद उर्फ कल्लू निवासी 151 न्यू खिजराबाद कॉलोनी खजराना, सोनू शाह निवासी 126 नाहर नगर खजराना और पन्नालाल निवासी विनय नगर बंजारा बस्ती को पकड़ा। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि पांचों बदमाश पंचतारा होटल में रात के समय डकैती डालने की योजना बना रहे थे।