इंदौर। एक एटीएम मशीन पर डाका डालने की साजिश रच रहे छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कबजे से हथियार भी बरामद किए हैं। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर योगेश उर्फ झुला, अजय उर्फ झुला निवासी त्रिवेणी नगर चितावद, कमल उर्फ कम्मा निवासी जवाहर टेकरी, संजय बामनिया निवासी महादेव नगर, अर्जून नाथ निवासी देवगुराडिया और विक्रम उर्फ विक्की निवास संत नगर को पकड़ा है। तलाशी में इनके पास से एक चाकू, एक छुरा, एक टॉमी व अन्य पेचकस, पेंचिस सहित मिर्ची पावडर बरामद किए हैं। बदमाशो का एक अन्य साथी छोटु नाथ निवास आठमील इन्दौर पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।
15 साल से था फरार
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कमल उर्फ कम्मा चोरी के मामले में फरार था। उसे पुलिस ने 15 साल से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ वारंट जारी था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि वह नाम व स्थान बदलकर फरारी काट रहा था।
इंदौर
डकैती की साजिश रचते 6 पकड़ाए, एटीएम बूथ में डालने वाले थे डाका
- 18 Jun 2022