Highlights

इंदौर

डीपीएस की बस डिवाइडर पर चढ़ी

  • 13 Jul 2022

बिजली की खंभा क्षतिग्रस्त, गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर
इंदौर। बुधवार सुबह डीपीएस स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना कनाडिया रोड बायपास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था और बस असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कुछ देर के लिए यहां का ट्रैफिक बाधित रहा। इस दौरान बस से बिजली का खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि बस में बच्चे नहीं होने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना मिलने के बाद कनाडिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को डिवाइडर से हटवाया गया और बाद में ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो सका।
बस और स्कूल की दो वैन की जब्त
शहर में स्कूली वाहनों और बड़े वाहनों से हो रहे हादसों के बाद एक बार फिर से आरटीओ ने जांच का अभियान चलाया है। इसके चलते आज सुबह से शहर में चेङ्क्षकग अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें बस, स्कूल वैन तक जब्त की गई है। चेङ्क्षकग अभियान के दौरान यात्री बसों से लेकर स्कूल वाहनों की जांच की गई। धार रोड और महू रोड पर चलाए गए अभियान के दौरान अमले ने वैन और बसों की जांच की। दस्तावेज चेक किए जाने के साथ फायर सेफ्टी सहित अन्य ङ्क्षबदुओं पर निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान एक यात्री बस बगैर परमिट मिली। इसी प्रकार स्क्राइट हाई स्कूल की वैन और एमराल्ड स्कूल के वाहन को जब्त किया गया है।