इंदौर। डिलेवरी के लिए ड्राइवर को दिए करीब पांच लाख रुपए कीमत के फ्रीज और वाशिंग मशीन उसने डिलेवरी न करते हुए अपने दोस्त के घर छिपा दिए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा और उसकी निशानदेही पर दोस्त के घर छिपाया हुआ लाखों रुपए का माल बरामद कर लिया।
मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को चंदन पिता जगदीश शर्मा, सरस्वती नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने हर्ष वर्मा को ड्राइवर के रूप में गाड़ी चलाने के लिए रखा था जो एल जी कंपनी की वांशिंग मशीन व फ्रीज लोड कर संबंधित पार्टियों को डिलेवरी करने का कार्य करता था । ड्राइवर हर्ष वर्मा 10 वाशिंग मशीन तथा एलजी कंपनी के फ्रीज संबंधित पार्टी को डिलीवरी करने के लिए निकला था लेकिन उसके द्वारा द्वारा माल डिलेवरी नहीं किया तथा माल सहित फरार हो गया हो गया । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की टीआई संतोष दूधी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्परता से बदमाश की खोजबीन शुुरु की गई।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया
ड्राइवर के मोबाइल की काल डिटेल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर हर्ष वर्मा पिता प्रेमचन्द्र वर्मा,कुशवाह नगर बाणगंगा को हिरासत में लेकर स ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि माल अपने दोस्त राजा उर्फ विष्णु पिता नरेन्द्र परमार,नंदबाग की मदद से उसके घर छिपा रखा है। आरोपी हर्ष की निशांदेही से कुशवाह नगर उसके दोस्त राजा परमार के घर से 10 फ्रीज ,वाशिंग मशीन जप्त किए गए आरोपी गणों को गिरफ् तार कर अन्य मददगारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पांच लाख की माल बरामदगी करने में प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह आरक्षक धर्मेंद्र परिहार आरक्षक पवन शर्मा तथा राधेश्याम का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर
ड्राइवर ने गायब कर दिया लाखों का माल, दोस्त के घर छिपा दिए थे फ्रीज और वाशिंग मशीन
- 25 Apr 2022