लंदन। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने बुधवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कॉन्वे ने 84वें ओवर की चौथी गेंद पर तीन रन के साथ गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि कॉन्वे ने अपने डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ दिया। लॉर्ड्स में यह कमाल करने वाले वो दुनिया के छठे बल्लेबाज और डेब्यू पर शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड 12वें खिलाड़ी बने। कॉन्वे ने 163 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया।
गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि गंगुली ने लॉर्ड्स से ही टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने 95 रन बनाए थे। द्रविड़ का भी यह डेब्यू मैच था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 429 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 278 रन बनाए। भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और मैच ड्रॉ रहा।
डेब्यू मैच शतक जड़ने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज
कॉन्वे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बने। उनसे पहले हैरी ग्राहम (1893) और सौरव गांगुली (1996) ये कमाल कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड के नाम रहा पहला दिन
पहले दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड ने 86 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेवोन कॉन्वे 136* और हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर मौजूद हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स ब्रेसी और ओली रॉबिन्सन को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे ने डेब्यू किया।
वन-डे और टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए नवंबर 2020 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करते हुए सीमित ओवर प्रारूप का पहला मैच खेला था। 29 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की ओर से तीन वन-डे और 14 टी-20 खेले हैं। तीन वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच में कॉन्वे ने 75 के औसत से 225 रन बनाए हैं। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 59.1 के औसत से 473 रन बनाए हैं।
credit- amar ujala
खेल
डेवोन कॉन्वे ने तोड़ा गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में जड़ा शतक

- 03 Jun 2021