Highlights

इंदौर

तेज रफ्तार कार का कहर- बच्चे को टक्कर मारी, ठेले वाले सहित 5 लोगों को ठोंका; 2 गंभीर घायल

  • 27 Jul 2022

इंदौर। समीपस्थ महू के सबसे प्रमुख चौराहा ड्रीमलैंड पर मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार चालक महिला ने साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर से बच्चा कार की बोनट पर आ गिरा। बच्चा बोनट पर बैठ डरकर चिल्ला रहा था। यह देख महिला चालक ने स्पीड और तेज कर दी। महिला ने 100 मीटर के भीतर ही 2 बाइक व 1 ठेले को टक्कर मारी।
कार चालाक महिला ने एक नमकीन के ठेले को टक्कर मार दी। इस टक्कर में नमकीन का ठेला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चौराहे पर नल सुधारने का काम कर रहे मजदूर भी महिला कार चालक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में नमकीन का ठेला लगाने वाले राजा वर्मा, पाइपलाइन का सुधार कर रहे राधेश्याम मांगीलाल, हर्ष यादव निवासी साईं रेसिडेंसी व दो अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं। 5 घायलों में से 2 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर कर दिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि कार सैन्य कर्मी के परिवार की एक महिला चला रही थी। महिला का नाम वंदना बताया जा रहा है। अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल रही है।
प्रत्यक्षदर्शी राकेश पाटीदार ने बताया कि मैं दुकान के बाहर से निकला ही था कि जोर से आवाज आई। मैंने बाहर देखा तो तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को टक्कर मार दी थी। दो व्यक्ति तो उछल कर दूर जाकर गिर गए। वहीं ठेला संचालक भी ठेले के नीचे दब गया था।
बाक्स ...
 दो सड़क हादसे, दो लोगों की मौत
दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। कल रात सुपर कारीडोर पर खड़े ट्रक में बाइक घुस गई, जिससे उस पर सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य सड़क हादसे में भी युवक की जान चली गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।  जानकारी के अनुसार पहला हादसा सुपर कारीडोर पर हुआ। यहां पर खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही बाइक जा घुसी हादसे में शाश्वत भार्गव निवासी गांधी नगर बुरी तरह घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसी प्रकार कान्हा राजपूत (28) निवासी धार को लेकर इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन ने बताया कि वह खेती करता था। कल वह घर से साथी को नई बाइक दिलाने जा रहा था। इसी दौरान उसे किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन के पास ए्बुलेंस ड्राइवर का फोन आया। उसने बताया कि कान्हा का एक्सीडेंट हो गया है। उसे लेकर एमवायएच जा रहे हैं। वे लोग भी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके साथ गांव से निकले दोस्त लापता हैं।