Highlights

खंडवा

तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौत

  • 20 May 2023

खंडवा। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर राधास्वामी सत्संगव्यास के पास ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस हादसे में पिता प्रेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संदीप को सनावद अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शुक्रवार की घटना है। ग्राम इनपुन निवासी 50 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र मांगीलाल अपने 25 वर्षीय पुत्र संदीप के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे थे। इस बीच राधास्वामी सत्संगव्यास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। प्रेमलाल के ऊपर से ट्रक के दोनों टायर निकल गए। इससे उनके शरीर के चिथड़े हो गए। वहीं संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी लगने पर मोरटक्का चौकी प्रभारी राजेंद्र सयदे घटनास्थल पहुंचे। प्रेमलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं संदीप को सनावद अस्पताल में भर्ती करवाया। चौकी प्रभारी सयदे ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चौकी परिसर में खड़ा किया है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। मृतक प्रेमलाल एनएचडीसी में खाना बनाने का काम करता था।